नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया ने पांच एकदिवसीय मैचों की शृंखला के आखिरी मैच में भारत को 35 रनों से हराकर शृंखला 3-2 से अपने नाम कर ली | शृंखला के पहले दो मैच भारत ने जीते थे | इसके बाद आस्ट्रेलिया ने वाे हुए बाकी के तीन मैच जीतकर शृंखला अपने नाम की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 शृंखला भी 2-1 से अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 237 रनों पर सिमट गई। 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 12 रन बनाकर 15 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
That's a wrap!
Australia win by 35 runs and clinch the series 3-2 #INDvAUS pic.twitter.com/SyCAR2JwDM
— BCCI (@BCCI) March 13, 2019
इसके बाद कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई। 68 के कुल स्कोर पर कोहली 20 रन बनाकर मॉर्कस स्टॉयनिस की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे। इसके बाद रोहित शर्मा ने उनके साथ मिलकर 23 रन की साझेदारी की। पंत 16 रन बनाकर 91 रनों के कुल स्कोर पर लियोन के शिकार बने। भारत को चौथा झटका विजय शंकर के रूप में लगा और 120 रनों के स्कोर पर शंकर 16 रन बनाकर जाम्पा के शिकार बने। इसके तीन ओवर बाद ही जाम्पा ने रोहित को भी चलता किया। रोहित ने 56 रन बनाए। 132 के कुल स्कोर पर जडेजा बिना खाता खोले आउट हो गए।
हालांकि जाधव और भुनेश्वर ने सातवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। जाधव ने 44 और भुवनेश्वर ने 46 रन बनाकर भारत की जीत की उम्मीदें जगाई। हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम 50 ओवरों में 237 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जाम्पा ने 3, कमिंस, रिचर्ड्सन और स्टॉयनिस ने 2-2 विकेट लिए जबकि लियोन के खाते में 1 विकेट आया। इससे पहले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उस्मान ख्वाजा और कप्तान एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। रवीन्द्र जडेजा ने फिंच (27) को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की।
इस दौरान ख्वाजा ने शृंखला में लगातार अपना दूसरा शतक पूरा किया। हालांकि शतक पूरा करने के साथ ही ख्वाजा (100) 175 के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कप्तान विराट कोहली को कैच दे बैठे। जडेजा ने इसके बाद 178 के कुल स्कोर पर मैक्सवेल (01) को कोहली के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका दिया। 182 के कुल स्कोर पर पीटर हैंड्सकॉम्ब को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर रिषभपंत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका दिया। हैंड्सकॉम्ब ने 52 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 210 के स्कोर पर एश्टन टर्नर को जडेजा के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। टर्नर ने 20 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 226 के कुल स्कोर पर मॉर्कस स्टॉयनिश को बोल्डकर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया।
स्टॉयनिस ने भी 20 रनों की पारी खेली। मोहम्मद शमी ने एलेक्स कैरी को 229 के कुल स्कोर पर पंत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। कैरी ने तीन रन बनाए। 263 के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर ने पैट कमिंस को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। कमिंस ने 15 रन बनाए। रिचर्ड्सन 29 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए। नाथन लियोन एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने तीन, रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो व कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।