India vs England: जेम्स एंडरसन ने ऐसे पलटा मैच का रुख, गिल-रहाणे को किया बोल्ड

IND Vs ENG: चेन्नई टेस्ट मैच के पांचवें दिन जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने घातक गेंदबाजी कर भारतीय पारी को बैकफुट पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. एंडरसन ने जिस तरह से शुबमन गिल (Shubman Gill) और रहाणे (Ajinkya Rahane) को रिवर्स स्विंग गेंद से बोल्ड मारा वो यकीनन हैरान करने वाला रहा. चेपॉक के पिच पर किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि भारतीय बल्लेबाज आखिरी दिन ताश की पत्तों की तरह इस तरह से ढ़हते हुए दिखााई देंगे. एंडरसन ने पहले गिल को अपनी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया तो वहीं उसी ओवर में रहाणे के डिफेंस को भेदकर बोल्ड किया. रहाणे बिना रन बनाए बोल्ड हुए तो वहीं गिल 50 रन बनाने के बाद आउट हुए. इन दो बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट करने के बाद एंडरसन ने ऋषभ पंत को जो रूट के द्वारा कैच कराकर भारतीय पारी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 

https://twitter.com/CowCorner9/status/1359008942328672257?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1359008942328672257%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fcricket%2Findia-vs-england-james-anderson-castles-ajinkya-rahane-for-a-duck-with-stunning-reverse-swinging-delivery-watch-video-hindi-2366389

जेम्स एंडरसन ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करने के बाद ऋषभ पंत को भी कैच कराकर पवेलियन भेजा है. एंडरसन की गेदबाजी की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट कर एंडरसन की गेंदबाजी को लेकर अपनी बात कही और उन्हें ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाज करार दिया है. 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन