https://twitter.com/farazchishti10/status/1093762144317984769
क्रुणाल पंड्या छठा ओवर डाल रहे थे.
मिशेल से पहले क्रुणाल कॉलिन मुनरो को आउट कर चुके थे. दो विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड प्रेशर में आ गई थी. आखिरी गेंद पर पंड्या ने बॉल डाली जो पैड्स पर लग गई. अपील करने पर अंपायर ने आउट दिया. जिसके बाद मिशेल ने डीआरएस लिया. काफी देर तक चेक करने के बाद अंपायर ने आउट करार दिया. जिसके बाद मिशेल हैरान रह गए. टीम इंडिया भी अंपायर से बातचीत करने लगी. लेकिन अंपायर का अंतिम फैसला माना गया और मिशेल ग्राउंड छोड़कर चले गए.
BIZZARE. ARE WE SERIOUS? Third Umpire has failed the DRS 🙈😱 #Mitchell #NzvInd
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 8, 2019
बताते चले ऑकलैंड के ईडन पार्क पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों खासकर क्रुणाल पंड्या ने आज शानदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम के शुरुआत चार विकेट 50 रन पर ही गिरा दिए. इसमें से तीन विकेट क्रुणाल ने हासिल किए थे. इसके बावजूद ग्रैंडहोम और रॉस टेलर की पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड टीम 158 रन तक पहुंच गई.