IND vs WI 5th ODI: धमाकेदार अंदाज में भारत ने विंडीज को 9 विकेट से हराया

वनडे सीरीज के 5वें और अंतिम मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज पहले खेलते हुए 31.4 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई। जवाब में बल्लेबाज करने उतरी भारतीय टीम ने 14.5 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से टार्गेट हासिल कर लिया। भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और शिखर धवन 6 रन बनाकर आउट हो गए। धवन के आउट होने के बाद रोहित शर्मा (63) और कप्तान विराट कोहली (33) ने मोर्चा संभाला और टीम को जिताकर लौटे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप की। रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े। वेस्टइंडीज की ओर सिर्फ ओशाने थॉमस को एक विकेट मिला।

105 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की, लेकिन धवन (6) जल्दी ही पवलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर बाकी के काम बखूबी अंजाम दे दिया। वनडे क्रिकेट में बॉल शेष रहने के लिहाज से यह टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। अभी भारत की पारी में 211 गेंदे फेंकी जानी शेष थी और भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया।

वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही और उसने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में खो दिया। सलामी बल्लेबाजी कायरन पॉवेल बिना खाता खोले आउट हो गए। मेहमान टीम खराब शुरुआत से अंत तक नहीं उबर नहीं पाई। एक समय तो लग रहा था कि वेस्टइंडीज 100 रन भी नहीं बना पाएगी। लेकिन कप्तान जेसन होल्डर ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और टीम को 100 रन के नजदीक तक ले गए। वह 87 के स्को पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। होल्डर ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। उनके अलावा मार्लन सैमुएल्स ने 24 रोवमन पॉवेल ने 16 रनों को योगदाम दिया। वेस्टइंडीज की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इन तीनों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़ा तक नहीं छू सका

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेहमान टीम के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने 4 विकेट चटकाए। उन्होंने 32वें ओवर में केमार रोच (5) और ओशाने थॉमस (0) को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया। वहीं, देवेंद्र बिशू 8 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराग और खलील अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और कुलीद यादव के खाते में 1-1 सफलता आई।

पॉवर प्ले में भारत की सधी हुई बल्लेबाजी

पहले पॉवर प्ले के 10 ओवरों में भारत ने सधी हुई बल्लेबाजी की। शिखर धवन के आउट होने के बाद भारत ने कोई और विकटे नहीं गंवाया। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की और टीम को 50 के पार पहुंचाया। भारतने 58 गेंदों में 50 रन पूरे किए। हालांकि, इस दौरान रोहित शर्मा सौभाग्यशाली भी रहे। उन्हें आठवें ओवर ओशाने थॉमस ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों लपकवाया। लेकिन नो बॉल होने की वजह से उन्हें  जीवनदान मिल गया। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी की कमान केमार रोच ने संभाली। उन्होंने शानदार गेंदबाजों की और रोहित शर्मा को पहले ओवर मेडन फेंका। पॉवर प्ले में रोच ने 5, थॉमस ने 4 और कीमो पॉल ने 1 ओवर डाला।

भारत की खराब शुरुआत, शिखर जल्द आउट

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे पहले झटका दूसरे ओवर में लगा। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन महज 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें ओशाने थॉमस ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। वह थॉमस की गेंद को क्रीज पर पड़ने के बाद समझ नहीं पाए और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में घुस गई। धवन इस सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। चौथे वनडे में वह अर्धशतक से चूक गए थे और 38 रन बनाकर आउट हो गए। धवन पहले मैच में जहां सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए वहीं, दूसरे और तीसरे वनडे में उन्होंने क्रमश: 29 और 35 रन की पारी खेली थी।

लड़खड़ाकर वेस्टइंडीज ने पूरा किया सैकड़ा

50 रन से पहले 3 विकेट खोने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने लड़खड़ाकर सैकड़ा पूरा किया। सैकड़े तक पहुंचते-पहुंचे वेस्टइंडीज के 8 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। टीम ने 31वें ओवर में जाकर 183 गेंदों में 100 रन बनाए। इस दौरान टीम को 7 अतिरिक्त रन मिले। मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना पाया। इससे पहले टीम ने 89 गेंदों में अपना पचाया पूरा किया था।

बड़ी पारी नहीं खेल पाए कप्तान होल्डर 

वेस्टइंजीज को सातवां झटका 87 के स्कोर पर कप्तान जेसन होल्डर के रूप में लगा। फेबियन एलेन (4) के 21वें  ओवर में आउट होने के बाद होल्डर 26वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। होल्डर महज 25 रन ही बना सके और खलील अहमद का शिकार हो गए। वह खलील की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की फिराक में केदार जाधवन के हाथों लपके गए। पिछले मैच में होल्डर ने 54 रन की पारी खेली। चौथे वनडे में वेस्टइंडीज के जल्द लड़खड़ाने के बाद उन्होंने मोर्चा संभाला था। हालांकि, पांचवें वनडे में होल्डर बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

लगातार ओवरों में वेस्टइंजीज को लगे दो झटके

मार्लोन सैमुअल्स का विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज को 16वें और 17वें ओवर शिमरोन हेटमायर (9) और रोवमन पॉवेल (16) के रूप में लगातार दो झटके लगे। हेटमायर 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जबकि रोवमन 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए। हेटमायर को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया और रोवमन को खलील अहमद ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया। सलामी बल्लेबाज रोवमन ने काफी धीमे बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों की अपनी पारी में महज 1 चौका लगाया।

फिर जल्द पवेलियन लौटे मार्लोन सैमुअल्स

अनुभवी ऑराउंडर मार्लोन सैमुअल्स एक बार जल्द पवेलियन लौट गए। वह 38 गेंदों में महज 24 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का जमाया। सैमुअल्स को 12वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया। वह जडेजा की गेंद पर गलत शॉट खेल बैठे और विराट कोहली के हाथों लपके गए। सैमुअल्स सीरीज में अब तक बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सैमुअल्स की खराब फॉर्म का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वह सीरीज में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। चौथे वनडे में वह 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। वहीं, सैमुअल्स ने पहले, दूसरे और तीसरे वनडे में क्रमशः 0, 13 और 9 रन बनाए थे।

पॉवर प्ले में भारत शानदार गेंदबाजी

पहले पॉवर प्ले के 10 ओवरों में भारत ने शानदार गेंदबाजी की और मेहमान टीम को दो झटके दिए। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने भारत को 1-1 सफलता दिलाई। दोनों गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया। भुवनेश्वर ने कायरन पॉवेल जबकि बुमराह ने शाई होप को आउट किया। हालांकि, दोनों गेंदबाजों ने 8 ओवर तक जो वेस्टइंडीज पर दबाव बनाया उसपर वेस्टइंडीज ने 9वें ओवर में काबू पाने की कोशिश की। 9वें ओवर में गेंदबाजी के लिए खलील अहमद ने 12 रन दिए। खलील के ओवर में मार्लोन सैमुअल्स ने 1 छक्का और 1 छक्का जड़ा। पॉवर प्ले में  भुवनेश्वर और बुमराह ने 4-4 वहीं, खलील और रवींद्र जडेजा ने 1-1 ओवर डाला। 10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 30 रन पर दो विकेट था।

शून्य पर आउट हुए शाई होप

सीरीज में दो शानादर पारी खेल चुके शाई होप एक बार फिर शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे। कायरन पॉवेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए होप से टीम को काफी उम्मदें थीं। लेकिन वह जल्द ही पवेलियन लौट गए। उन्हें दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई। वह बुमराह की अंदर आती गेंद को क्रीज पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। होप पिछले मैच में भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। इससे पहले उन्होंने दूसरे वनडे में नाबाद 123 रन और तीसरे वनडे में 95 रन की पारी खेली थी।

वेस्टइंडीज का निराशाजनक आगाज

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने बेहद निराशाजनक आगाज किया। मेहमान टीम को मैच के पहले ही ओवर में कायरन पॉवल के रूप में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज पॉवल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें भारत की ओर से गेंदबाजी की कमाम संभालने वाले भुवनेश्वर कुमार ने चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह भुवनेश्वर की गेंद पर शॉट मारने चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में चली गई। कायरन पॉवल पिछले मैच में भी जल्द आउट हो गए थे। वह सीरीज में अब तक सिर्फ एक अर्धशतकी पारी खेल पाए हैं।

भारत ने टीम में नहीं किया कोई बदलाव 

भारत ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, वेस्टइंडीज ने दो बदलाव किए। वेस्टइंडीज ने एश्ले नर्स की जगह देवेंद्र बिशू और चंद्रपॉल हेमराज के स्थान पर ओशाने थॉमस को टीम में शामिल किया।

टीम:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), कायरन पॉवेल, रोवमन पॉवेल, शाई होप, मार्लोन सैमुअल्स, शिमरोन हेटमायर, फेबियन एलेन, देवेंद्र बिशू, कीमो पॉल, केमार रोच और ओशाने थॉमस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें