2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत: मीरजापुर में टीबी चैंपियन अभियान शुरू

उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प को साकार करने के लिए हर स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के क्षय विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम, टीबी रोगी खोजी अभियान और मरीजों को पोषण पोटली वितरित करने के साथ ही “टीबी चैंपियन” अभियान की शुरुआत की है।

इस अभियान के तहत स्वस्थ हो चुके मरीजों को टीबी चैंपियन बनाया जा रहा है, जो वर्तमान में इलाज करा रहे मरीजों को जागरूक कर रहे हैं। ये चैंपियन मरीजों और अन्य लोगों को अंधविश्वास से दूर रखते हुए उन्हें साहस और प्रेरणा प्रदान करेंगे।

20 दिसंबर को मझवा विकासखंड स्थित सीएचसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वस्थ हुए मरीजों को प्रशिक्षण दिया गया। क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने उन्हें टीबी के लक्षण और सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी। पूर्व मरीजों ने अपने अनुभव साझा करते हुए टीबी उन्मूलन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रशिक्षण के दौरान क्षय विभाग के दुर्गेश कुमार रावत, प्रदीप कुमार, आशुतोष तिवारी, राम किशोर त्रिपाठी और धनंजय प्रसाद उपस्थित रहे। इस प्रयास का उद्देश्य टीबी उन्मूलन के 2025 के लक्ष्य को समय पर हासिल करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी