कोरोना वायरस आपात कोष के लिए भारत देगा एक करोड़ डॉलरः मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 (कोराना वायरस) प्रकोप से निपटने के लिए एक आपातकोष गठित करने तथा इसके लिए भारत की ओर से शुरूआती तौर पर एक करोड़ डॉलर की धनराशि देने की घोषणा की।

मोदी ने दक्षिण एशिया सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों के शासनाध्यक्षों के साथ रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद में आपातकोष गठित करने के अलावा सदस्य देशों को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं साझा करने का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस आपातकोष में सभी सदस्य देश स्वैच्छिक रूप से योगदान कर सकते हैं। विदेश सचिव स्तर पर ऐसी व्यवस्था की जा सकती है कि आपातकोष का उपयोग कैसे किया जाए। मोदी ने कहा कि भारत में चिकित्सकों और विशेषज्ञों का एक त्वरित कार्रवाई दल गठित किया गया है जो सदस्य देशों को आवश्यक सहायता प्रदान कर सकता है। इस प्रकोप से निपटने के लिए भारत में मरीजों की जांच और निगरानी व उपचार के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसका उपयोग अन्य देश भी कर सकते हैं। उस प्रणाली से सदस्य देशों में चिकित्सा क्षमता का विस्तार होगा।

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस जैसी बिमारियों के बारे में शोध के लिए एक संस्थान स्थापित करने  का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ऐसे शोध कार्यों में समन्वय का काम करेगी। इस बीमारी का अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों के संबंध में मोदी ने कहा कि इसके लिए अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों को मिलकर अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दक्षेस देशों को ऐसी रणनीति और उपाय करने चाहिए जिससे दूरगामी रूप से अर्थव्यवस्था और कारोबार को दुष्प्रभावों से सुरक्षित रखा जा सके। संवाद के दौरान अन्य दक्षेस देशों के नेताओं ने भी अपने सुझाव रखें। एक सुझाव यह था कि दक्षेस सचिवालय को और सक्रिय बनाया जाए।

देश में कोविड-19 के 10 नए मामले, संख्या पहुंची 93

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 83 से 93 हो गई है। सरकार ने बांगलादेश, नेपाल, भूटान और म्यनमार की सीमाओं के चेकपोस्ट को रविवार आधी रात से बंद करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की सीमा पर स्थित चेक पोस्ट को भी 16 मार्च से बंद कर दिया जाएगा।

रविवार को आए 10 मरीजों में तीन केरल से, पांच मरीज महाराष्ट्र से, एक राजस्थान, एक पंजाब से हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देश के 10 राज्यों व तीन केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों को पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 7 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और एक मौत भी हो चुकी है। जबकि केरल में 22, उत्तरप्रदेश में 11, हरिय़ाणा में 14 विदेशी नागरिक, महाराष्ट्र में 19, कर्नाटक में 6, आंध्रप्रदेश में एक, जम्मू व कश्मीर में 2, तमिलनाडु में एक, लद्दाख में तीन, राजस्थान में 2, पंजाब में एक मामले की पुष्टि हो चुकी है। 93 मामलों में 9 मामले इलाज के बाद घर जा चुके हैं और दो मरीज की मौत हो चुकी है। इनमें 17 मरीज विदेशी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों पर स्वास्थ्य मंत्रालय व विभागों की नजर है। पकड़े जाने पर उन्हें सजा हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सभी को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक