नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया है। मंगलवार तड़के 3:30 बजे 12 लड़ाकू विमानों, मिराज-2000 से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैम्पों पर हमला किया गया। हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब दिया है। ऑपरेशन में बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया गया। इन तीनों जगहों पर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे, जहां पर भारी बमबारी की गई है। भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पाकिस्तान सीमा में स्थित आंतकी ठिकानों पर हमला बोला। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज विमानों का सहारा लिया। भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम बरसाए। पाकिस्तान ने भी इस बात को स्वीकारा है कि भारतीय वायुसेना का विमान पाकिस्तान में घुसा और पेलोड छोड़ा। पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना पर नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद से भारत-पाक के बीच तनाव बना हुआ था।
जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा प्रशिक्षण शिविर तबाह
भारत ने आज कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद देश के अन्य हिस्सों में भी पुलवामा जैसे आत्मघाती आतंकी हमले करने की तैयारी में था और इसलिए खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बालाकोट स्थित उसके प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार तड़के “आत्मरक्षा के लिए असैन्य” कार्रवाई कर बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की यहाँ प्रधानमंत्री आवास पर मंगलवार सुबह हुई बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने एक लिखित बयान पढ़ते हुये मीडिया से कहा “पुख्ता जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद देश के विभिन्न हिस्सों में आत्मघाती आतंकवादी हमलों का प्रयास कर रहा था और इसके लिए फिदाईन जिहादियों को प्रशिक्षित कर रहा था। आसन्न खतरे को देखते हुये आत्मरक्षार्थ हमला जरूरी हो गया था।” उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर आज तड़के भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी, प्रशिक्षक, वरिष्ठ कमांडर और फिदाईन हमले का प्रशिक्षण ले रहे जेहादियों का सफाया हो गया। बालाकोट के इस आतंकवादी शिविर का मुखिया जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का निकट संबंधी मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी था।
मोदी ने की सुरक्षा समिति बैठक में स्थिति की समीक्षा
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय वायु सेना की जबरदस्त कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति पर विचार किया गया। प्रधानमंत्री आवास पर करीब एक घंटे चली बैठक में श्री मोदी को आज तड़के वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वायु सेना की कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक में आगे की रणनीति और एहतियाती तौर पर उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। श्री मोदी के अलावा बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सविव राजीव गौवा और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सुरक्षा मामलों की समिति ने पुलवामा हमले के अगल ही दिन बैठक कर आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया था। इसबीच तीनों सेनाओं को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरीतरह चौकस तथा मुस्तैद रहने को कहा गया है।
सर्जिकल स्ट्राइक 2-लिया पुलवामा के शहीदों का बदला। बालाकोट में जैश ठिकाने पर हमला, कमांडर समेत ढेरों आतंकी मारे गये।सीसीएस बैठक के बाद देर शाम सर्व दलीय बैठक। @narendramodi @SushmaSwaraj @RahulGandhi #Surgicalstrike2 सत्य हिंदी https://t.co/UkzZdbLSp4
— ashutosh (@ashutosh83B) February 26, 2019
राहुल ने वायुसेना के पायलटों को किया सलाम
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम किया है। श्री गांधी ने भारतीय वायुसेना की मंगलवार तड़के की गई कार्रवाई की सराहना करते हुये टि्वटर पर लिखा, “मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।”इसके साथ ही कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रंदीपसिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा,“वायु सेना के जाबाँज रणबांकुरों को नमन।” गौरतलब है कि वायु सेना के 12 मिराज विमानों ने पीओके में आज तड़के जैश के कई ठिकानो पर हमला कर उनको नष्ट कर दिया।
और अपने इस वादे को पूरा करते हुए आज सुबह 03.30 बजे #IndianAirForce के मिराज लड़ाकू विमानों द्वारा पाकिस्तान में जैश_ए_मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर कई बम बरसा कर उन्हें नष्ट कर दिया. मा. मोदी जी व सेना को हार्दिक बधाई व आपके शौर्य को ह्रदय से नमन ! (2/2) #Balakot #surgicalstrike2
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 26, 2019
कई दिनों से #Balakot वाले भारतीय टमाटरों के लिए रो-पीट रहे थे, #IndianAirForce ने रात हज़ार टन की पहली खेप जैश के कंट्रोल रूम को दे दी है !अमन का सफ़ेद रंग तो आपको समझ नहीं आता😡सो @ImranKhanPTI उम्मीद है कि ये लाल रंग पसंद आया होगा ! जितना माँगोगे उतना टमाटर भेजेगें😡 वादा 👍🇮🇳
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 26, 2019
वायुसेना के साहस को सलाम-पायलट
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के लिए वायुसेना को सलाम करते हुए उसे बधाई दी हैं। श्री पायलट ने ट्वीट कर कहा कि इस साहसिक कार्य के लिए भारतीय वायुसेना को बधाई और उनके साहस को सलाम। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश हमारे वायु सैनिकों पर गर्व कर रहा है। हमारे जांबाज जवानों ने साफ संदेश दे दिया है कि देश की सुरक्षा से किसी भी किस्म का समझौता सहन नहीं किया जाएगा।
#WATCH Foreign Secy says,"This facility in Balakot was headed by Maulana Yusuf Azhar alias Ustad Ghauri, brother in law of JeM Chief Masood Azhar…The selection of the target was also conditioned by our desire to avoid civilian casualty. It's located in deep forest on a hilltop" pic.twitter.com/QENnnkU5Rh
— ANI (@ANI) February 26, 2019