
Indian army की निर्णायक कार्रवाई के बाद Pakistan की सियासी और Military system में भूचाल आ गया है. ताज़ा जानकारी के अनुसार, Prime Minister Shahbaz Sharifकी सरकार अब सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को हटाने की तैयारी में है. हमले को रोकने में विफल रहने और जवाबी रणनीति में भ्रम फैलाने के आरोपों ने जनरल मुनीर की कुर्सी हिलाकर रख दी है.
सेना पर भरोसा डगमगाया
भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के दौरान Pakistan Air Force and Army में समन्वय की कमी साफ देखी गई. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय को समय रहते सही जानकारी नहीं दी गई. सरकार का मानना है कि अगर सेना अलर्ट होती, तो भारतीय ऑपरेशन को टाला या टकराया जा सकता था.
शहबाज शरीफ की कड़ी नाराज़गी
खबर है कि Shahbaz Sharif ने जनरल मुनीर से सीधे सवाल पूछे हैं. इस बीच रक्षा मंत्रालय को नई सैन्य लीडरशिप के विकल्पों पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं. जनरल साहिर शमशाद मिर्जा और लेफ्टिनेंट जनरल फैज़ हमीद के नाम चर्चा में हैं.
पाकिस्तान की सेना में अंदरूनी खींचतान
पिछले कुछ महीनों से सेना के भीतर गुटबाज़ी की खबरें आ रही थीं. अब जब भारत की ओर से हमला हुआ और सेना उसे रोकने में नाकाम रही, तो यह अंदरूनी तनाव खुलकर सामने आ गया है.
जनता का गुस्सा भी सेना पर
पाकिस्तान में लोग Social media पर सेना से जवाब मांग रहे हैं. “कहां है तुम्हारी तैयारी?” जैसे सवाल ट्रेंड कर रहे हैं. General Munir की चुप्पी ने जनता के बीच सेना की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना है कि क्या पाकिस्तान की सियासत वाकई जनरल मुनीर की विदाई तक पहुंचेगी, या फिर यह सिर्फ दबाव बनाने की एक रणनीति है.