जापान से टकराएगा आज भारतीय हॉकी टीम, नए खिलाड़ियों पर होगी ये बड़ी जिम्मेदारियां

अनुभवी बीरेंद्र लाकड़ा के नेतृत्व में खेल रही भारतीय हॉकी टीम एशिया कप हॉकी में मंगलवार को शाम 5:00 बजे जापान का सामना करेगी। युवाओं से भरी इस टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में की गई गलतियों से सीख लेनी होगी। उस मुकाबले में हमारे खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ गोल करने के कई मौके गंवाए। टीम को पेनाल्टी के कई मौके मिले, लेकिन ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह की कमी खली। ऐसे में नए चेहरों को उनकी जिम्मेदारी लेनी होगी।

डिफेंस लाइन में भी खामियां नजर आईं

टीम की डिफेंस लाइन में भी खामियां नजर आईं। उसने पाक खिलाड़ियों को गोल के कई मौके दिए। वो बात अलग हैं कि पाकिस्तानी उन मौकों को भुनाने में नाकाम रहे हैं। भारतीय टीम के रुतबे को देखते हुए ओपनिंग मुकाबला ड्रॉ खेलने लायक नहीं था, बल्कि बड़े अंतर की जीत का था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। जापान के खिलाफ टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर चैलेंज लेना होगा।
युवाओं का आजमाया है हॉकी इंडिया ने इस टूर्नामेंट में हॉकी इंडिया ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का फैसला लिया है। यही कारण है कि टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम के कई सितारे एशिया कप खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन युवाओं को आजमाने के चक्कर में ट्रॉफी नहीं गंवा सकते हैं।

आखिरी मौके में भारत ने गंवा दिया था अंक

टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान से ड्रॉ मैच खेला था। फुलटाइम पर दोनों ही टीमों ने एक समान एक-एक गोल दागे थे। पाकिस्तान की ओर से बराबरी का गोल मुकाबले के आखिरी मिनट से ठीक पहले आया था। इससे पहले, पूरे मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी बढ़त बनाए रखी थी, लेकिन फाइनल व्हिसिल तक उसे कायम नहीं रख सकी। पाक के लिए आखिरी 70 सेकेंड में अब्दुल राणा ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। भारत के लिए कार्ति सेल्वम ने एक मात्र गोल किया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें