Indian Idol 15 की विनर कौन हैं Manasi Ghosh? जानें कैसे शुरू हुई सिंगिंग जर्नी

मानसी घोष ‘इंडियन आइडल’ सीज़न 15 की विजेता बनकर उभरीं, उन्होंने अपनी भावपूर्ण आवाज़, बहुमुखी प्रतिभा और भावनात्मक गहराई से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोलकाता, पश्चिम बंगाल की रहने वाली 24 साल सिंगर का भारत के सबसे प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो में पहुंचने और उसके विनर बनने की जर्नी भी दिलचस्प रही है. मानसी की म्यूजिक जर्नी इंडियन आइडल 15 से बहुत पहले शुरू हुई थी. कोलकाता में पली-बढ़ी, वह अपने परिवार, खासकर अपनी मां से बहुत प्रभावित थी, जिन्होंने मानसी को सिंगिंग को आगे बढ़ाने के लिए इनकरेज किया. आर्थिक तंगी का सामना करने के बावजूद, म्यूजिक उनकी ताकत बन गया. सिंगिंग कॉम्पिटिशन के शुरुआती दौर में ही उन्हें उनका टैलेंट समझ आ गया और वह ‘सुपर सिंगर’ सीजन 3 में भाग लिया, जहां वह सेकंड रनरअप रही.  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Fremantle India (@fremantleindia)

अपनी आवाज का चलाया जादू

हालांकि वह वह विनर नहीं बन पाई, लेकिन इस अनुभव ने उसे अपने हुनर ​​को निखारने के लिए उन्होंने अपना म्यूजिक में अपनी रिहाज जारी रखी. जब अक्टूबर 2024 में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर ‘इंडियन आइडल’ सीज़न 15 का प्रीमियर हुआ, तो मानसी ने कोलकाता, गुवाहाटी, नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में हज़ारों कंटेस्टेंट के साथ ऑडिशन दिया. उनका ऑडिशन बेहतरीन रहा, जिससे उन्हें मुख्य प्रतियोगिता के लिए ‘गोल्डन टिकट’ मिला. शुरू से ही, उन्होंने अपने दमदार सिंगिंग और अनोखी पर्सनालिटी से जजों-श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह को प्रभावित किया, जिससे उन्हें ‘आइडल की क्रेज़ी गर्ल’ का टैग मिला. आदित्य नारायण द्वारा होस्ट किया गया यह सीज़न पांच महीनों तक चला.

इन कंटेस्टेंट से मिली कड़ी टक्कर

यह यात्रा चुनौतियों से रहित नहीं थी, इस सीज़न में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें स्नेहा शंकर, सुभाजीत चक्रवर्ती, चैतन्य देवाधे (मौली), प्रियांग्शु दत्ता और अनिरुद्ध सुस्वरम जैसे टैलेंटेड कंटेस्टेंट टॉप लेवल के लिए कॉम्पिटिट कर रहे थे. डबल एलिमिनेशन, जजों के स्कोरिंग राउंड और पब्लिक वोटिंग के बावजूद मानसी दृढ विश्वास से आगे बढ़ती रही.  

‘ग्रैंड 90s नाइट’

जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले करीब आता गया, मानसी ने खुद को टॉप 6 फाइनलिस्टों में पाया. ‘ग्रैंड 90s नाइट’ थीम वाले फिनाले में शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और मीका सिंह जैसे मेहमानों के साथ सितारों की भरमार थी. अनिरुद्ध सुस्वरम और प्रियांगशु दत्ता के बाहर होने के बाद, टॉप तीन- मानसी, सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर- ने कड़ी टक्कर दी. मानसी का लास्ट परफॉर्म शानदार था. 6 अप्रैल, 2025 को मानसी घोष को ‘इंडियन आइडल’ 15 की चैंपियन का ताज पहनाया गया और 25 लाख की प्राइस मनी दी गई.

जीत से पहले मिला बड़ा ऑफर

जीत के बाद, मानसी ने बताया कि उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड गाना रिकॉर्ड कर लिया है – ललित पंडित और शान के साथ एक डुएट सॉन्ग – जो उनके प्रोफेशनल करियर की शुरुआत को एक कदम आगे बढ़ाने में मददगार साबित होता है.
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Manasi Ghosh (@manasighosh.official)

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन