Thomas Cup के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने मारी बाजी, रचा इतिहास

बैडमिंटन में भारत ने एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है। थॉमस कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने डेनमार्क को 3-2 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एंट्री कर इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि 73 साल के इतिहास में पहली बार भारत थॉमस कप के फाइनल में पहुंचा है। ये सभी भारतीयों के लिए गौरव का पल है।

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को मिली जीत

आपको दे दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और एचएस प्रणय उन लोगों में शामिल है जिन्होंने डेनमार्क के खिलाफ थॉमस कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जीत दिलाई हैं। श्रीकांत का यहां तगड़ा रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने अपने पांचों मुकाबले जीते हैं। भारत ने साल 1979 के बाद से कभी भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं की थी। इस बार भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियन टीम डेनमार्क को मात दी।

अंत में मुकाबला 3-2 से जीत लिया

भारत की तरफ से प्रणय ने अंतिम 5वें मुकाबले में अपना दम दिखाया और जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके बाद भारतीय टीम ने 2-2 की बराबरी की और अंत में मुकाबला 3-2 से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत का थॉमस कप में सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। भारतीय टीम ने इस बार डेनमार्क की मजबूत टीम के सामने अपना दम दिखाया। ये जीत भारत की बहुत ही शानदार रही। अब फाइनल पर सभी की नजरें टिकी होंगी। अगर भारत फाइनल जीत जाएगा तो फिर सभी के लिए ऐतिहासिक पल होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक