नई दिल्ली। युवाओ के नौकरी करने का बड़ा मौका आया है. अगर आपभी जॉब की तलाश कर रहें हैं तो आपके लिए ये बड़ी खुशखबरी है। इससे के लिए बस आपकों यह खबर पढऩी है और इस नौकरी के लिए अप्लाई करना हैै, हाल ही में भारतीय रेलवे ने स्काउट्स एंड गाइड्स कोटे के अभ्यार्थियों को एक सुनहरा मौका देने जा रही है। इसके लिए रेलवे ने कुल 8 पदों पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे जोन ने स्काउट्स एंड गाइड्स कोटे के तहत भर्ती निकाली है।
पदों का वितरण
भारतीय रेलवे ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें रेलवे साफ-साफ बता दिया है कि ये 8 पदों का वितरण ग्रुप सी और ग्रुप डी में किया जाएगा। जिसमें से 2 पद ग्रुप सी के लिए और 6 पद ग्रुप डी के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही रेलवे ने ये यह भी बता दिया है कि ग्रुप डी में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडल भेजा जाएगा।
http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/27/good-news-bimper-recruitment-for-the-10th-pass-unemployed-todays-application-news/
योग्यता
- ग्रेड पे 1900
इन पदों पर आवेदन करने वाले सभी उम्मदवारों के पास 10+2 में कम से कम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही जो लोग 10वीं पास है और उनके पास ITI का डिपलोमा है वो भी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।
- ग्रेड पे 1800
इसके तहत अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास कक्षा 10वीं का मार्कशीट और NCVT से मान्यता प्राप्त नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। ग्रेड पे1800 के तहत जिन भी अभ्यर्थियों ने 10वीं पास करके ITI की है वो भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु
ग्रुप सी- 18से 30 साल
ग्रुप डी- 18 से 33
चयन प्रकिया
इन पदों की चयन प्रकिया लिखत तौर पर हुई परीक्षा पर होगी।
स्काउट एवं गाइड के तहत के तहत ये होनी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाला उम्मीदवार स्काउट संस्था का पिछले पांच सालों से एक्टिव मेम्बर होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदनकर्ता के पास सर्टीफिकेट ऑफ एक्टिवनेश भी होना चाहिए। प्रेसिडेंट स्काउट/गाइड/रोवर/रेंजर या हिमालयन वुड बैज किसी भी श्रेणी में होना चाहिए। उम्मीदवारों का कम से कम राष्ट्रीय स्तर के दो कार्यक्रमों में भाग लिया होना चाहिए ।