इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी ने वितरित की हाईजिन किट

सीतापुर। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी सीतापुर द्वारा ठंड एवं कोविड से बचाव हेतु ऊनी कम्बल, हाईजिन किट एवं मॉस्क का वितरण शहर के विभिन्न स्थानों इस्माइलपुर, कजियारा पुराना सीतापुर, शहर शुजाउल खैराबाद में किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन संजीव मेहरोत्रा सभापति इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा उ0प्र0 द्वारा किया गया। उदघाटन सम्बोधन में उन्होंने कहा कि शहर के वृद्वो, महिलाओ, दिव्यांगजन असहायों को ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल का वितरण किया गया जो कि बहुत ही पुनीत कार्य है।

रेडक्रास सचिव रियाज अहमद ने बताया पिछले तीन दिनांे में संस्था द्वारा ठण्ड से बचाव के लिए 100 कम्बल इस्माइलपुर एवं 60 कम्बल पुराना सीतापुर एवं 60 कम्बलों का वितरण शाुजाउलपुर खैराबाद में किया गया है और आगे भी असहायों की मदद लगातार जारी रहेगी। इस अवसर पर संजीव मेहरोत्रा सभापति इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी राज्य शाखा उ0प्र0, कोषाध्यक्ष अरून सहगल,  रेडक्रास सचिव रियाज अहमद, आपदा प्रबंधन प्रभारी ललित श्रीवास्तव, यूथ रेडक्रास प्रभारी जाहिद अली अंसारी, डा0 मो0 इमरान अंसारी, सदस्य हसनैन साजिद, नवल किषोर, आदि लोगो का सहयोग सराहनीय रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट