भास्कर ब्यूरो
अंबेडकरनगर। जनपद किछौछ स्थित सूफी संत मकदूम साहब के आस्ताने से ताल्लुक रखने वाले सैय्यद सलाहुदीन दुबई में भारतीय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष कार्यक्रम का आयोजन करते हैं इसी क्रम में भारतीय गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनायेगें। भारतीय गणतंत्र दिवस कवि सम्मेलन और मुशायरा दुवई के शेख राशिद अडिटोरियम में 22 जनवरी 2022 को भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए, हिन्दी और उर्दू की शाम कार्यक्रम में तमाम प्रतिष्ठित सितारे हिस्सा लेगें। शलाहुद्दीन के भाई कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मेराजुदीन किछौछवी द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए वताया है कि इस कार्यक्रम की एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाती है।
इसके लिए दुवई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने एक संदेश भेजा है जिसमें कहा गया है कि मैं कवि सम्मेलन और मुशायरा, दुवई की आयोजन समिति और इसके संस्थापक सैयद सलाहुउद्दीन के प्रयासों की सराहना करता हूं। जिन्होंने नियमित रूप से कवि सम्मेलन और मुशायरा आयोजित करने के अपने अथक प्रयासो के लिए और दर्शकों को उत्साहित करते हुए प्रतिभापाली और रचनात्मक व्यक्तियों को एक साथ लाने का कार्य कर रहे है। श्री किछौछवी ने वताया कि न्यायमूर्ति मोहम्मद वावर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जवकि प्रोफेसर डा. तारिक सईद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जौहर कानपुरी डा. अखिलेश मिश्रा आईएएस, डा. सुमन दुवे, डा. नय्यर जलालपुरी, हाशिम फिरोजावादी, शंभू शिखर, डा. राकेश तूफान और भारत से एकता भारती इस साल मुशायरा और कवि सम्मेलन के महान सुपरस्टारों में से है। डा. नैयर जलालपुरी विभागाध्यक्ष उर्दू लखनऊ युनिवर्सिटी कार्यक्रम का संचालन करेंगे।