एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ में हो रहा है। आज दूसरे दिन भारत विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेगा। याद हो कि भारत के कुल 655 प्लेयर्स 41 खेलों में देश को मेडल दिलाने के लिए अपनी जी-जान लगाने को तैयार हैं। भारतीय महिला क्रिकेट आज फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी। भारत के पास महिला क्रिकेट सहित कई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का शानदार मौका है।
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन के लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। भारत के पास सोमवार को कई स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका का सामना करेगी। भारतीय एथलीट्स टेनिस और वुशू में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारत के पास शूटिंग की विभिन्न श्रेणियों में मेडल जीतने का मौका है। रोइंग में भारत ने रविवार को दमदार प्रदर्शन किया और थंजम प्रिया देवी व रुकमणि के पास डब्ल्यू8+ फाइनल में मेडल जीतने का मौका होगा।
भारत बना एशियन गेम्स गोल्ड चैंपियन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को हांगझोऊ में इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीता। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 97 रन बना सकी।
देविका वैद्य ने भारत को जीत के करीब पहुंचाया
देविका वैद्य ने पारी का 19वां ओवर डाला। लेग स्पिनर की गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज बाउंड्री निकालने में नाकाम रहे। वैद्य ने काफी किफायती ओवर किया और केवल 5 रन खर्च किए। भारत का गोल्ड मेडल जीतना लगभग तय हो गया है। आखिरी गेंद पर देविका ने कविशा दिलहारी को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया।
वस्त्राकर ने डी सिल्वा को किया बोल्ड
पूजा वस्त्राकर पारी का 17वां ओवर करने आईं। उन्होंने पहली ही गेंद पर निलाक्षी डी सिल्वा को क्लीन बोल्ड किया। पूजा ने यॉर्क लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की, जिस पर डी सिल्वा स्कूप शॉट खेलने गई, लेकिन पूरी तरह चूक गईं। गेंद सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी। निलाक्षी डी सिल्वा ने 34 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। तीसरी गेंद पर रणसिंघे ने मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।
वस्त्राकर ने डी सिल्वा को किया बोल्ड
पूजा वस्त्राकर पारी का 17वां ओवर करने आईं। उन्होंने पहली ही गेंद पर निलाक्षी डी सिल्वा को क्लीन बोल्ड किया। पूजा ने यॉर्क लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की, जिस पर डी सिल्वा स्कूप शॉट खेलने गई, लेकिन पूरी तरह चूक गईं। गेंद सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी। निलाक्षी डी सिल्वा ने 34 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। तीसरी गेंद पर रणसिंघे ने मिडविकेट की दिशा में बाउंड्री जमाई। इस ओवर में 6 रन बने और एक विकेट आया।
सिधू का किफायती ओवर
तितस सिधू पारी का 16वां ओवर करने आईं। उनकी पहली चार गेंदों में दो रन बने। पांचवीं गेंद पर रणसिंघे ने हवाई शॉअ खेला, लेकिन सुरक्षित रहीं। केवल एक रन मिला। आखिरी गेंद पर सिल्वा ने एक रन लिया। इस ओवर में 4 रन बने।
श्रीलंका जीत से 43 रन दूर
भारत और श्रीलंका के बीच गोल्ड मेडल मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। श्रीलंका की टीम को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 43 रन की जरुरत है। देविका वैद्य ने पारी का 15वां ओवर डाला, जिसमें श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 6 रन बटोरे।
श्रीलंका की टीम पर दबाव
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका पर पूरी तरह दबाव बना रखा है। दीप्ति शर्मा ने पारी का 12वां ओवर डालपा और केवल चार रन खर्च किए। श्रीलंका को जीतने के लिए 48 गेंदों में 59 रन की दरकार है जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं।
गायकवाड़ ने किया परेरा का शिकार
हसीनी परेरा और निलाक्षी डी सिल्वा ने श्रीलंका की पारी को संवारने का प्रयास किया ही था कि राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक बार फिर विरोधी खेमे को बैकफुट पर धकेल दिया। गायकवाड़ ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हसीनी परेरा को डीप मिडविकेट पर पूजा वस्त्राकर के हाथों कैच आउट कराया। परेरा ने 22 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए।