अपना शहर चुनें

पाकिस्तान पर भारत का एक्शन, क्या ‘सीमा भाभी’ पर पड़ेगा असर? खतरे में लव स्टोरी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को तीखी आंख दिखाना शुरू कर दिया है। भारत अब पाकिस्तान के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहता है। बुधवार की शाम को भारत सरकार ने नई दिल्ली में आयोजित सीसीएस की बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए, जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों को अब वीजा नहीं जारी करने का भी फैसला किया है। इसके साथ ही भारत सरकार ने सार्क वीजा छूट योजना (SVES) को भी तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।

सीमा की नागरिकता पर सवाल?

ऐसे में भारत में अवैध रूप से रह रही सीमा हैदर (सीमा सचिन मीणा) के लिए मुश्किले बढ़ सकती है। सोशल मीडिया पर ये सवाल उठ रहा है कि क्या अब पाकिस्तान से भारत आई सीमा की लव स्टोरी का ‘द इंड’ हो जाएगा?

सीमा ने अवैध तरीके से भारत में ली थी एंट्री

पाकिस्तान की मूल नागरिक सीमा हैदर ने अवैध तरीके से भारत आकर देश के नागरिक सचिन मीणा के साथ कथित विवाह किया था। सीमा अभी भी भारत में बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के ही रह रही हैं, क्योंकि वह पाकिस्तान से बिना किसी वीजा या पासपोर्ट के ही नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में घुस आई थी।

सीमा हैदर ने पाकिस्तान से शारजहा के माध्यम से नेपाल पहुंची और वहां कुछ दिन बिताने के बाद काठमांडू से दिल्ली के लिए बस पकड़ी। भारत में आकर उन्होंने सचिन मीणा से शादी कर ली और तब से यहीं निवास कर रही हैं। यह भी बताया गया है कि यूपी एटीएस उनकी शादी और दीगर मुद्दों पर उनसे पूछताछ कर चुकी है।

अब सीमा भाभी का क्या होगा?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सीमा हैदर को भारतीय सरकार के इस नए फैसले के तहत वापस लौटना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि सीमा का मामला अभी कोर्ट में लंबित है और उन्होंने भारतीय नागरिकता लेने की इच्छा भी जताई है। हालांकि, उन्हें पाकिस्तान से बिना किसी कानूनी दस्तावेज के भारत आने पर कानूनी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।

अगर उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले में कोई रिपोर्ट दायर करती है तो सीमा हैदर को निश्चित तौर पर सजा का सामना करना पड़ सकता है या वापस पाकिस्तान भेजा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन