‘India’s Got Latent’ का विवादित वीडियो YouTube से हटा : रणवीर इलाहाबादिया की माफी से असम में FIR तक, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) के उस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस भेजकर इस वीडियो को हटाने के लिए कहा था जिसके बाद यूट्यूब द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने के लिए यूट्यूब को पत्र लिखा था। जिस शो को लेकर यह विवाद है उसमें समय रैना और ‘बीयर बाइसेप्स’ नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाले रणवीर इलाहाबादिया के अलावा, यूट्यूबर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मुखीजा बतौर जज शामिल हुए थे।

मुंबई में शिकायत, असम में FIR

शो में अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे जिसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर, राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र महिला आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शिकायत के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम खार के उस स्टूडियो में पहुंची है जहां पर इस शो का शूट हुआ था। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस घटना का संज्ञान लिया था और मामले में कार्रवाई करने की बात कही थी।

साथ ही, असम पुलिस ने रणवीर इलाहबादिया के साथ समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसे लेकर ‘X’ पर एक पोस्ट भी किया था। मुख्यमंत्री सरमा ने बताया था कि गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने इस मामले में BNS 2023, IT अधिनियम 2000, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम 1952 और महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (प्रतिषेध) अधिनियम, 1986 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में असम पुलिस जांच कर रही है।

रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी

India’s Got Latent शो के इस विवादित हिस्से की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। नेेताओं, अधिकारियों से लेकर आम लोगों ने इसकी खूब आलोचना की थी। विवाद बढ़ता देख रणवीर ने इस मामले पर माफी मांग ली। रणवीर ने एक वीडियो जारी कर कहा, “मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने इंडियाज गॉट लैटेंट पर कहा था। मैं माफी मांगता हूं।” रणवीर ने कहा, “मेरा कमेंट अनुचित था और बिल्कुल भी मज़ाकिया नहीं था। सच कहूं तो कॉमेडी मेरा ज़ोनर नहीं है। मैं बस दिल से माफी मांगना चाहता हूं। कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह उपयोग करूंगा? मेरा साफ जवाब है, ‘बिल्कुल नहीं’।”

रणवीर ने कहा, “मेरा पॉडकास्ट हर उम्र के लोग देखते हैं, और मैं ऐसा शख्स नहीं बनना चाहता जो इस ज़िम्मेदारी को हल्के में ले। मैं परिवार पर गलत टिप्पणी करना नहीं चाहता था। इस पूरे अनुभव से मैंने सीखा है कि मुझे अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग और ज़िम्मेदारी से करना चाहिए था। मैं खुद को बेहतर बनाने का वादा करता हूं। मैंने मेकर्स से अनुरोध किया है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिया जाए। उम्मीद है कि इंसानियत के नाते आप मुझे माफ करेंगे।”

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना