India’s Got Latent Row: अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को किया तलब, जानिए कब होगी पूछताछ 

कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़ा विवाद गहराता जा रहा है। शो के हालिया एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा है। रणवीर और समय के अलावा अभद्र टिप्पणी मामले में कई अन्य सितारे भी जांच के घेरे में हैं। अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने अभिनेत्री राखी सावंत को तलब किया है। 

राखी को 27 फरवरी को बुलाया गया 

महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी के खिलाफ समन जारी किया है। वह ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर जज नजर आ चुकी हैं। अब विवादित टिप्पणी मामले में अभिनेत्री से भी पूछताछ होगी। महाराष्ट्र साइबर ने 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए राखी को बुलाया है। इस मामले में 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर से पूछताछ होगी, वहीं समय इस समय अमेरिका में हैं, जिसके चलते उन्होंने 17 मार्च तक का समय मांगा है। 

किस बात पर हो रहा विवाद? 

रणवीर ने समय के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में एक व्यक्ति से सवाल पूछा था कि क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी हिस्से के लिए हर दिन संबंध बनाते हुए देखेंगे या एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए रोक देंगे? उनके इस सवाल पर लोग भड़के हुए हैं। इस पूरे मामले में रणवीर माफी मांग चुके हैं। उधर, समय भी यूट्यूब से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना