जकार्ता . भारत के अरपिंदर सिंह ने 18वें एशियाई खेलों की पुरुष तिहरी कूद स्पर्धा में बुधवार को 16.77 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि स्वप्ना बर्मन ने महिलाओं की हेप्टाथलन स्पर्धा में सोना जीता। दुती चंद ने 200 मीटर में रजत पदक जीतकर 100 और 200 मीटर का सिल्वर डबल पूरा कर लिया।
पंजाब के अमृतसर के 25 वर्षीय अरपिंदर ने भारत काे इन खेलों का 10वां स्वर्ण और स्वप्ना ने 11वां स्वर्ण दिलाया। भारत ने एथलेटिक्स में अब तक पांच स्वर्ण पदक जीत लिए हैं।
अरपिंदर ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीतकर ही दम लिया। अरपिंदर ने इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में चाैथा स्थान हासिल किया था जबकि चार साल पहले इंचियोन एशियाई खेलों में उन्हें पांचवां स्थान मिला था।
अरपिंदर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीसरे प्रयास में 16.77 मीटर की छलांग लगाई जो स्वर्णिम छलांग साबित हुयी। अरपिंदर का दूसरा प्रयास 16.58 मीटर और चौथा प्रयास 16.08 मीटर रहा। उनके तीन प्रयास फाउल रहे।