जोहान्सबर्ग में अंधाधुंध फायरिंग, सड़क पर चलते लोगों को बनाया निशाना, 10 की मौत, 10 घायल

जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास एक टाउनशिप इलाके में रविवार को हुई अंधाधुंध गोलीबारी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। बंदूकधारियों ने सड़क पर चलते लोगों पर पीछे से गोलियां बरसाईं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

यह वारदात जोहान्सबर्ग के बाहरी इलाके बेक्कर्सडाल टाउनशिप में हुई। पुलिस के अनुसार हमलावर अचानक मौके पर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग शुरू कर दी। कुछ पीड़ित सड़क पर पैदल चल रहे थे, जिन्हें पीछे से गोली मारी गई। हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गौटेंग प्रांत की पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर ब्रेंडा मुरिडिली ने बताया कि अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है और न ही हमले की वजह साफ है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने कहा कि घटना एक बार के पास हुई, जहां अवैध रूप से शराब बेचे जाने की भी जानकारी मिली है। यह इलाका देश की प्रमुख सोने की खदानों के आसपास स्थित एक गरीब क्षेत्र माना जाता है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह आपराधिक गैंगवार है, व्यक्तिगत रंजिश या किसी अन्य कारण से किया गया हमला।

गौरतलब है कि दिसंबर महीने में यह दक्षिण अफ्रीका की दूसरी बड़ी सामूहिक गोलीबारी की घटना है। इससे पहले 6 दिसंबर को राजधानी प्रिटोरिया के पास एक हॉस्टल में हुए हमले में तीन साल के बच्चे समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

87 + = 92
Powered by MathCaptcha