INDM ने WIM को 6 विकेट से हराकर जीता IML T20 2025 का खिताब…’सचिन-सचिन ‘से गूंजा रायपुर का स्टेडियम

International Masters League T20 2025 Final Match Highlights : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 2025 का खिताब जीत लिया. अंबाती रायडू ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, विनय कुमार और शाहबाज नदीम ने वेस्टइंडीज को बड़ा टोटल खड़ा नहीं करने दिया. यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मैच के दौरान लोग सचिन सचिन के नारे लगाते हुए दिखाई दिए. बता दें कि वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने 18वें ओवर में हासिल कर लिया. स्टुअर्ट बिन्नी ने विजयी शॉट लगाया. बिन्नी 9 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे. युवराज सिंह ने 11 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली.

अंबाती रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रन बनाए

इंडिया मास्टर्स की ओर से अंबाती रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए. इसके अलावा, गुरकीरत सिंह मान 14 और यूसुफ पठान 0 पर आउट हुए. वेस्टइंडीज की ओर से एश्ले नर्स ने 2, जबकि टीनो बेस्ट और सुलेमान बेन को 1-1 विकेट मिला.

लेंडल सिमंस ने लगाया शानदार अर्धशतक

इसके पहले, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लेंडल सिमंस के शानदार अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. सिमंस ने 41 गेंदों पर 5 चौकों ओर 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए, जबकि ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों के सहारे 45 रन बनाए. इसके अलावा, ब्रायन लारा और परकिंस 6-6, रामपाल 2, वाल्टन 6 और एश्ले नर्स 1 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रामदीन 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

विनय कुमार ने चटकाए 3 विकेट

इंडिया मास्टर्स की ओर से विनय कुमार ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि शाहबाज नदीम ने 4 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए. पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी को 1-1 विकेट मिला.    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन