मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विजय नगर क्षेत्र स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। पुलिस भी मौके पर मौजूद है और चार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी है। होटल में ठहरे लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है और आसपास की इमारतों को भी खाली करा लिया गया है। होटल में आग की लपटें नीचे से ऊपर तक फैल गई है और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
Madhya Pradesh: Fire breaks out at a hotel in Indore. More details awaited. pic.twitter.com/gzdsJuQo9J
— ANI (@ANI) October 21, 2019
बताया जा रहा है कि विजय नगर स्थित होटल गोल्डन गेट में सोमवार को सुबह अचानक आग लगी और होटल में ज्यादातर हिस्सा लकड़ी का बना हुआ है, इसलिए आग तेजी से फैली और विकराल रूप लिया। आग लगने के बाद होटल में अफरा-तरफी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम का अमला मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद होटल के अंदर के लोगों को बाहर निकाला। दमकल की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
VIDEO source by दैनिक जागरण
इस आजगनी में कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन होटल का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दमकलकर्मियों द्वारा लगातार पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। नगर निगम के टैंकर भी मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की मदद कर रहे हैं। मौके पर भारी भीड़ भी जुट गई है।