डॉ शिशिर उपाध्याय
बैंगलोर – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपनी पूरी टीम के साथ लगातार मेहनत कर विश्व पटल पर मध्यप्रदेश में ओघ्योगिक निवेश का माहौल बनाने में सफल होते नजर आ रहे हैं बैंगलोर में लगभग एक दर्जन से अधिक उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निवेशकों को आकर्षित करने में सफलता प्राप्त की है उद्योगपतियों को निवेश के लिए जैसा माहौल चाहिए बह व्यवस्था लागू करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी टीम को निर्देश दिए हैं बैंगलोर में मध्यप्रदेश को लेकर उद्योगपतियों मैं बहुत सकारात्मक माहौल देखने को मिला है
प्रदेश में निवेश के अवसरों पर उद्योगपतियों से संवाद सत्र में मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स सेमीकंडक्टर एसोसिएशन(IESA) ,TiE ग्लोबल, इलेक्ट्रॉनिक इंडस्टरीज एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ELCINA)और एसोसिएशन आफ जियो स्पेशियल इंडस्ट्रीज(AGI) के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर भी हुए।
IESA, देश में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण क्षेत्र को समर्पित है ।TiE ग्लोबल मिशन, सलाह नेटवर्किंग और शिक्षा के माध्यम से उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के क्षेत्र में गत 29 वर्षों से विभिन्न देशों में सक्रिय है।ELCINA,व्यापार विस्तार और तकनीकी विकास पर सूचना प्रसार को सक्षम करने के लिए वैश्विक तकनीकी संस्थानों और व्यापार सहायता संगठनों के साथ नेटवर्क निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत है। AGI, उद्योगों को स्थानीय सामग्री और प्रौद्योगिकी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्यरत है ।
संवाद सत्र में लैप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के श्री शिववेंकट रमानी ने मध्य प्रदेश में औद्योगिक इकाई संचालन के अपने अनुभव साझा किए। लैप इंडिया राजगढ़ जिले के पीलू खेड़ी में वर्ष 2012 से केबल निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है। इसी क्रम में आईटी, शिक्षा और वित्तीय क्षेत्र में सक्रिय श्री मोहनदास पई ने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्याप्त लैंड बैंक, उद्योग मित्र नीतियां , उपयुक्त अधो संरचना और प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध हैं । निश्चित ही मध्य प्रदेश देश मे औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र होगा।