उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंडी से जुड़ी समस्याओं के लिए मंडी सचिव को दिया ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश पंजीकृत ने मुख्यमंत्री को प्रेषित मंडी से जुड़ी समस्याओं के लिए मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा है।
बता दें कि सिकन्दराराव में उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश पंजीकृत द्वारा प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आव्हान पर मंडी से जुड़ी समस्याओं को लेकर सिकन्दराराव मंडी पर नगर चैयरमेन सुनील माहेश्वरी एवं नगर अध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय के नेतृत्व में मंडी सचिब/सभापति को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मंडी परिषद द्वारा जारी किए जा रहे आदेशों व मंडी पोर्टल से व्यापारियों को आ रही कठिनाईयो के सुधार के साथ साथ मंडी से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर अवगत कराया गया है तथा उनके समाधान की मुख्यमंत्री से मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय, नगर चेयरमैन सुनील माहेश्वरी, नगर उपाध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, विकास वर्मा, संयुक्त महांमत्री रोहित माहेश्वरी, नगर मंत्री अमित जैन, विक्रम वर्मा, नीरज वार्ष्णेय, उज्जवल माहेश्वरी, कपिल वार्ष्णेय, ठा० भगवान सिंह, गिर्राज किशोर यादव, पिंकी अग्रवाल आदि थे।

खबरें और भी हैं...