भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन मैदान पर टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की स्थिति काफी मजबूत है। इसी बीच टीम को बड़ा झटका लगा है। ओपनर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल कंधे में लगी गंभीर चोट के चलते दो दिन डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे। इतना ही नहीं, टॉम ब्लंडेल मैच के तीसरे दिन फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं दिखाई देंगे।
आइसीसी के मुताबिक टॉम ब्लंडेल को मैच के पहले दिन भारतीय टीम के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। हालांकि, उसके बाद उन्होंने मैच खेला और टीम के लिए ओपनिंग की, लेकिन अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि टॉम ब्लंडेल मैच के तीसरे दिन फील्डिंग नहीं कर पाएंगे।
टॉम ब्लंडेल के बल्लेबाजी योगदान की बात की जाए तो टीम के टोटल बनाए 348 रनों में से उनका योगदान 30 रन का था। इतने रनों के लिए उन्होंने 80 गेंदों का सामना किया और चार चौके भी लगाए। इस अलावा केन विलियमसन भी चोटिल थे, लेकिन वे ठीक हो गए हैं। मैच के पहले और दूसरे दिन कीवी कप्तान केन विलियमसन के हाथ की उंगली में चोट लगी थी, लेकिन एक्सरे में पाया गया कि उनको कोई फ्रैक्चर नहीं है।