एप के माध्यम से लाभार्थियों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी : सीएमओ

लखीमपुर खीरी। आशा संगिनी सहयोगात्मक प्रशिक्षण के पांचवें बैच का गुरुवार को समापन हुआ। दो दिवसीय प्रशिक्षण के के बाद सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उनके साथ एसीएमओ डॉ. अश्वनी कुमार, एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता सहित कार्यक्रम के मंडल कोऑर्डिनेटर कार्तिकेय शर्मा, स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय पांडे उपस्थित रहे। 
इस दौरान सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने कहा कि आशा संगिनियों का कार्य भी आशाओं की भांति ही बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसीलिए इस प्रशिक्षण का नाम भी सहयोगात्मक प्रशिक्षण रखा गया है। जिस ऐप के बारे में जानकारी दी गई है। उस के माध्यम से आशा के अपेक्षित लाभार्थियों, आशा क्रियाशीलता, चेक लिस्ट, आशा क्रियाशीलता सारांश, एचआरपी चिन्हीकरण, मातृ मृत्यु रिपोर्टिंग, बच्चों की मृत्यु रिपोर्टिंग, आशा द्वारा किट टैकिंग चेक लिस्ट को भरा आ जाना है। ऐप के माध्यम से संगिनी सहेली को ओपन कर सभी संगनी पर्यवेक्षण हेतु सुझाव, मेरी आवाज, तकनीकी समस्या रिपोर्टिंग, तकनीकी समस्या समाप्ति, ऐप सहायक वीडियोस के माध्यम से जहां अपने सुझाव दे सकती हैं तो वहीं वीडियो देखकर ऐप को बारीकी से समझ कर काम कर सकती हैं। 16 व 17 फरवरी के प्रशिक्षण के दौरान सभी आशा संगिनियों को ऐप की बारीकियों के बारे में बताया गया है। जिसके बाद वे आशा का सहयोग लेकर ऐप के माध्यम से सभी जानकारियों को भर कर एप पर अपलोड करेंगी। जिसके बाद ब्लॉक व जिला स्तर के अधिकारियों सहित राज्य स्तर के अधिकारी भी कार्यों का अवलोकन कर सुधार और सुझाव के माध्यम से सेवाओं को और बेहतर कर पाएंगे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

60 + = 65
Powered by MathCaptcha