
० गोष्ठी में एक दर्जन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी
० वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने तकनीकी खेती करने पर दिया जोरभास्कर न्यूज, (पड़री)मिर्ज़ापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के ब्लॉक परिसर में गुरुवार को कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिसन के तहत किसान मेला/ गोष्ठी एवम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी ऊषा पाल ने की तथा मुख्यअतिथि वरिष्ठसमाजसेवी व प्रमुखपति अशोक पंडा ने किया।सभा का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश तिवारी ने वखूबी निभाई।
2022 तक किसानों की आय दुगनी करने के लिए कम लागत में अच्छी उपज पैदा करने के लिए बीएचयू बरकक्षा से आये कृषि वैज्ञानिक डॉ श्रीराम सिंह ने उपस्थित किसानों को मृदा परीक्षण,जैविक खाद,वर्मी कम्पोस्ट,कंपोस्ट आदि खाद बनाने की विधि पर विशेष जानकारी दी उन्होंने कहा की कम लागत से अच्छी उपज की आवश्यकता है।ताकि किसान की आमदनी दुगनी हो सके। उन्होंने सब्जी, उद्यान,के साथ ही साथ विशेष जोर देते हुए कहा की किसान भाई गर्मी के दिनों में खेतो की गहरी जुताई करे ताकि विषाणु कीटाणु ताप से खत्म हो जाये तथा मित्र जीवाणु के साथ ही साथ जमीन की जलधारण क्षणता बढ़ सके आगे उन्होंने कहा पहली बरसात का पानी किसानों के लिए बहुत हितकर होता है इस पानी को किसान खेतो की मेड़बंदी इतनी ऊँचा करे कि खेत का पानी खेत मे ही उपयोग में आवे।डॉ संत सिंह ने पशुपालन के साथ ही साथ औषधि खेती पर प्रकाश डाला।
उपसंभागीय कृषि अधिकारी डॉ स्वाती पाहुजा ने कृषि यंत्त्रो के साथ ही साथ तकनीकी खेती पर विस्तृत प्रकाश डाला। कृषि मेला में उद्यान, फसल विमा, किसान पंजीकरण, किसान सम्मान निधि योजना, लघु सिंचाई, बाल विकास परियोजना, वन, सहकारिता, विभाग, आजीविका मिसन, बैंक, स्वयं सहायता समूह आदि विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई थी, जो उपस्थित किसानों को अपने अपने विभाग से जुड़े योजनाओ के विषय मे उपस्थित किसानो को जानकारी दी। मुख्य अतिथि अशोक पंडा ने उपस्थित किसानों से मेले में दी गई जानकारी को अपनाते हुए वैज्ञानिक पद्धति पर खेती करने की बात कही ताकी कम लागत मे किसानों को अच्छा लाभ मिल सके।खण्ड विकास अधिकारी उषा पाल ने उपस्थित सभी लोगो का आभार प्रगट किया। गोष्ठी में एडीओ पीपी भोलानाथ त्रिपाठी, एडीओ कृषि विजयशंकर ने भी अपना विचार किसानों के प्रति प्रगट किया। बैठक में मुख्य रूप से रामबली दुबे, ज्ञान प्रकाश सिंह, मनीष सिंह, पंचम राम, रामसमुझ गौतम, अजय, सरद सिंह, आर्यावर्त बैंक भरपुरा के मैनेजर प्रेम कुमार, छटहा ब्राच के शशि भूषण, भरतनाथ यादव, निलमगुप्ता लोलारख मिश्र, धर्मराज, अनिल कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।











