भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। प्रदेश की सबसे हाईटेक जिला जेल डासना में डीजी जेल आननद कुमार के निर्देशन में जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति के आदेश पर बंदियों को अवसाद से ग्रस्त होने से बचाने और शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से एवं प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना कौशल विकास पर विशेष तौर पर बंदियों को शिक्षित के स्तर को बढ़ाने के लिए जानकारी से अवगत कराने का कार्य जेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते डासना की जिला जेल में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर बंदियों को कौशल विकास और शिक्षा को लेकर जानकारी से अवगत कराने का कार्य किया गया है। जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी में बताया कि जिला जेल में डीजी जेल आननद कुमार जी के मार्गदर्शक मे इंडिया विजन फ़ाउंडेशन और महक संस्था के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया I नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बंदियों को जेल मे रहते हुये शिक्षा और कौशल विकास के लिये जागरूक किया गया। जिससे वह समाज मे सम्मान के साथ स्वयं को पुनर्स्थापित कर सकें। इसके साथ ही जेल मे चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण जैसे कंप्यूटर ट्रेनिंग, सिलाई इत्यादि के बारे मे बंदियो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनोरंजक ढंग से बताया गया। इस अवसर पर जेल प्रशासन से जुड़े आला अधिकारियों इंडिया विजन फाउंडेशन के सदस्य और महक संस्था के सदस्य भी मौजूद रहे।