दुबई: भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या कमर में चोट के कारण मौजूदा एशिया कप से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को पुष्टि की कि चाहर गुरुवार को यहां पहुंच गए।
बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान कमर में चोट के कारण दर्द से छटपटाते हुए वे मैदान पर गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया और तभी से आशंका थी कि चोट मारक है और वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में हुई जब यह ऑलराउंडर अपना पांचवां ओवर फेंक रहा था। पांचवीं गेंद फेंकने के बाद पांड्या ने अपनी कमर पकड़ ली और काफी दर्द के साथ मैदान पर लेट गए। पांड्या इसके बाद उठ नहीं पाए और उन्हें स्ट्रैचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया।
https://twitter.com/talmale_anshul/status/1042399431059009536
इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। बाद में बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि पांड्या की कमर में चोट है। पंड्या ने 4.5 ओवर में 24 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उनकी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने बाबर आजम का कैच टपकाया जब वह 32 रन बनाकर खेल रहे थे।
Injury update – @hardikpandya7 has an acute lower back injury. He is able to stand at the moment and the medical team is assessing him now.
Manish Pandey is on the field as his substitute #TeamIndia #AsiaCup pic.twitter.com/lLpfEbxykj— BCCI (@BCCI) September 19, 2018