जलकल की पाइप लाइन दुरुस्त करते समय मिट्टी में दबकर घायल प्लम्बर की मौत


बांगरमऊ /उन्नाव  । दस फीट गहरे गड्ढे में घुस कर    जलकल  की पाइप लाइन दुरुस्त करते समय मिट्टी में दबकर घायल हुए प्लंबर की आज सुबह मौत हो गई। प्लंबर की मौत से घर में कोहराम मच गया।नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा निवासी बिहारी लाल पुत्र छबीले 55 वर्ष  नगर पालिका परिषद बांगरमऊ में जलकल की पाइपलाइन बिछाने का काम करता था। गत 3 सितम्बर को   वह नगर के मोहल्ला दरगाह  स्थित  नए ओवरहेड टैंक के निकट बिना शटरिंग लगाए  दस फीट गहरा  गड्ढा खोदकर पाइप लाइन की लीकेज दुरुस्त कर रहा था। शटरिंग न होने के कारण  अचानक गड्ढे के आसपास की मिट्टी भरभराकर  ढह गई और बिहारी लाल  गड्ढे में मिट्टी के नीचे दब गया।

यह देखकर आसपास मौजूद नागरिक दौड़े और आनन फानन  फावड़े से मिट्टी हटाकर किसी तरह बिहारीलाल को घायलावस्था में बाहर निकाला।सूचना पर पहुंची नगर पालिका परिषद की अवर अभियंता जल कल ने घायल प्लम्बर  को  यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था । जहां के  चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते उसे  जिला अस्पताल रेफर कर दिया था ।लेकिन परिजनो ने  उसे कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था ।जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।घर  के मुखिया की  मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें