भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर/बुगरासी। नरसेना थाना क्षेत्र के गाँव पाली आनंदगढ़ी में धान के खेत से एक मासूम का शव बरामद हुआ है। मासूम को गला रेतकर बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था। शव मिलने की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। खेतों पर काम करने पहुंचे किसानों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक हितेश पुत्र अनिल कुमार शनिवार शाम बाजार से कॉपी लेने गया था। काफी देर तक घर वापस न आने पर परिजनों ने हितेश की तलाश शुरू कर दी। अगले दिन सुबह खेतों पर काम करने गये किसानों को गांव में ही एक धान के खेत में हितेश का शव पड़ा हुआ मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। सीओ स्याना ने आस पास के क्षेत्र के कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी श्लोक कुमार व एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारीभी मौके पर पहुंच गये। मृतक मासूम के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
“मासूम की हत्याकांड के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई है। शीघ्र ही हत्या के कारणों का पता लगाकर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा”।
– श्लोक कुमार एसएसपी बुलन्दशहर।