कानपुर : महापौर ने जोनल कार्यालय का किया निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर

कानपुर। महापौर प्रमिला पांडेय ने सोमवार को जोनल कार्यालय जोन-5 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। मौके पर आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी ऑफिस में बिना कारण गायब मिले। वहीं मार्ग प्रकाश विभाग में ताला बंद मिला। महापौर हर दिन जोनल कार्यालय का निरीक्षण कर रही हैं।

वहीं जोन-5 के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर जोनल अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश महापौर ने दिए हैं।

जोनल अधिकारी को जमकर लगाई फटकार

जोनल कार्यालय में जहां कर्मचारी नदारद मिले, वहीं अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादी अपने कार्य कराने के लिए भटक रहे थे। महापौर के मुताबिक 4 व्यक्तियों ने शिकायत न सुने जाने को लेकर कहा कि काफी दिनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सभी की शिकायतें सुनकर तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान पार्षद नवीन पंडित, जोनल प्रभारी-5 विनय प्रताप सिंह, जेडएसओ अरविन्द यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें