हरदोई में इंस्पेक्टर ने वितरित किए वाहन चालकों को हेलमेट, किया जागरूक

शाहाबाद, हरदोई । प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान प्रदेश की सर्वाधिक मृत्यु पर चिंता जताते हुए दिए गए अधिकारियों को निर्देश के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन सहित आरटीओ संजीव कुमार सिंह ने वाहन चालकों पर नियमों का पालन करने के लिए कड़ाई की है सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के साथ अब चालान भी किए जा रहे हैं।

कस्बे में पुलिस द्वारा बस स्टैंड शाहाबाद में वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट वालो को हेलमेट और गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों की जानकारी दी साथ ही चेतावनी दी कि बिना हेलमेट बिना लाइसेंस और नशा कर के बाहन न चलाए साथ ही सीओ अनुज कुमार मिश्रा ने शाहाबाद के अल्हापुर तिराह बिना हेलमेट पहने लोगों को हेलमेट और गुलाब का फूल दिया। लोगों ने इंस्पेक्टर कोतवाली शिव गोपाल और सीओ अनुज कुमार मिश्रा का धन्यवाद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन