कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर ने सुजौली और नानपारा में पकड़ी गई बाइकों के उतारे चेचिस नंबर

चेसिस नंबरों का मिलान कर लगाएंगे गाड़ी मालिकों का पता

मोतीपुर/बहराइच l थाना सुजौली पुलिस द्वारा गुरुवार को चोरी की पकड़ी गई एक दर्जन मोटरसाइकिलों समेत सात अपराधियों की ख़बर ने समूचे जनपद की पुलिस में हड़कंप मचा दिया । इसी प्रकार नानपारा कोतवाली की पुलिस द्वारा पकड़ी 13 बाइकों व फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर बनाने के कागजात , उपकरण , मोहर आदि समेत तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया इसी प्रकार कोतवाली देहात बहराइच में विगत एक माह में फर्जी रजिस्ट्रेशन वाली तीन मोटरसाइकिलों को पुलिस द्वारा बरामद किया गया । शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के दिशानिर्देश पर कोतवाली देहात पर तैनात सब इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने थाना सुजौली व नानपारा कोतवाली पहुच कर चोरी की बरामद मोटरसाइकिलों के इंजन व चेचिस नंबर उतारे और बताया कि कोतवाली देहात में बरामद फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर की मोटरसाइकिलों से मिलान कर इनके वाहन स्वामियों का पता लगाया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...