
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/फलावदा। साप्ताहिक बंदी के दौरान बड़े दुकानदारों पर नजरें इनायत किए जाने तथा छोटे दुकानदारों के चालान काटने की कोशिश करने पर व्यापारियों ने मार्केटिंग इंस्पेक्टर का घेराव कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस चौकी पहुंचकर व्यापारियों ने इंस्पेक्टर की कार्यशैली के प्रति रोष प्रकट करते हुए समान रवैया अपनाने की मांग उठाई। कस्बे में साप्ताहिक बंदी के चलते आंशिक रूप से दुकानें खुली हुई थी। दोपहर को मार्केटिंग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने नगर का भ्रमण किया तो उन्हें देखकर दुकानें बंद होने लगी। बताया गया, इंस्पेक्टर ने कुछ दुकानदारों के चालान काटने का प्रयास किया। इस पर छोटे व्यापारी बिगड़ गए। उन्होंने इस्पेक्टर का घेराव कर दिया तथा उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए आरोप लगाया कि बड़े दुकानदारों को रियायत दी जा रही है तो फिर छोटे दुकानदारों के चालान किसलिए काटे जा रहे हैं। इस दौरान काफी हंगामे बाजी होती रही। छोटे व्यापारियों ने कहा कि वे साप्ताहिक बंदी में दुकान खोलने वाले बड़े व्यापारियों की दुकानों के फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजेंगे, उनके भी चालान होने चाहिए। व्यापारियों ने सभी दुकानदारों के साथ समान कार्यवाही की मांग उठाई। युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष आशुतोष पालीवाल, नितिन रस्तोगी, लघु उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक आरव राजपूत, विक्रांत रस्तोगी, विशाल कश्यप, अमर रस्तोगी, पुस्पांक भारद्वाज, भास्कर अग्रवाल, परविंदर, आकाश कश्यप, दिपाश रस्तोगी, मोनू मकोड़वाल आदि व्यापारी मौजूद रहे। वर्जन मार्केटिंग इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि खुली दुकानें बंद होने लगी थी, इसलिए किसी दुकान का चालान नहीं काटा गया है। कस्बे में यदि किसी की दुकान खुली दिखाई दी तो उन सभी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।