रैन बसेरे की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश

चित्र परिचयः कैसरगंज के रैन  बसेरे का निरीक्षण करते एसडीएम महेश कुमार कैथल

कैसरगंज/बहराइच l कड़ाके की ठंड को देखते हुए  को एसडीएम  महेश  कुमार कैथल ने कैसरगंज के बस स्टॉप के निकट स्थित स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को और चुस्त-दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि रैन बसेरे की प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए तथा आगंतुकों का पूरा ख्याल रखा जाए जिससे उन्हें ठंड न लगने पाये।उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरे में और कम्बलों की व्यवस्था की जाए।एसडीएम श्री कैथल ने रैन बसेरे के सामने साफ सफाई कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कैसरगंज में तहसील प्रशासन की ओर से जलाये जा रहे अलाव का भी निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि पूरे तहसील क्षेत्र में 15 जगहों पर तहसील प्रशासन की ओर से अलाव जलवाये जा रहे हैं तथा ठंड से बचाव के लिए जनप्रतिनिधियो व  लेखपालों के माध्यम से कम्बलों का वितरण भी सुनिश्चित कराया जायेगा  उन्होंने  बताया कि यदि इसके अलावा कहीं और जरूरत होगी तो वहां भी व्यवस्था की जाऐगी।

खबरें और भी हैं...