सैनिक बन्धु समिति की बैठक में समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में कलेक्टेट सभागार में आयोजित सैनिक बन्धु समिति की बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम ने भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के द्वारा प्रस्तुत शिकायती मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित उप जिलाधिकारी/संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुयेे ससमय कार्यवाही करते हुये निस्तारण कर आख्या रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शहीद सैनिकों के आश्रितों को दी जाने वाली धनराशि से संबंधित चैक वितरण किये।
उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में वीर सैनिकों का अमूल्य योगदान है। उन्होंने देश के सैनिकों को अनुशासित सिपाही बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वे अपने अनुशासित जीवन से समाज में अमन-चैन का माहौल बनाने में सक्रिय योगदान दें। उन्होने पूर्व सैनिकों से कहा है कि वे जहॉ भी रहते हों, अपनी महान सेवाओं के अनुभवों से समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करें, राष्ट्र के प्रति यही उनका बहुमूल्य योगदान होगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारीजनों की समस्याओं के प्रति जिला प्रशासन संवेदनशील है उनकी समस्या-शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण कराया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमा० रघुवीर सिंह ने विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक के दौरान सैनिक संगठन के अध्यक्ष रामवीर सिंह ने सैनिक कल्याण बोर्ड, कैन्टीन अलग से स्थापित किये जाने हेतु भूमि की मांग की तथा आर्म्स लाइसेंस नवीनीकरण के संबंध में आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया। इसी प्रकार सूबेदार मेजर डी0के0 वर्मा, भूतपूर्व कैप्टन राजेन्द्र सिंह, भूतपूर्व सैनिक फौरन सिंह, भगवान सिंह, लक्ष्मण सिंह सैंगर, ज्ञानेन्द्र शर्मा तथा लक्ष्मण सिंह गहलोत ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे आदि के संबंध में जानकारी दी।
इस मौके पर प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट अंजली गंगवार, जिला पूर्ति अधिकारी एस0पी0 शाक्य, रनवीर सिंह, विरेन्द्र कुमार, ओमवीर सिंह पूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रित मौजूद रहे।