
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देश में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में विधान सभा 280- जलालपुर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (AMF) जिसमें रैंप की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, फर्नीचर की व्यवस्था ,विद्युत की व्यवस्था, हेल्पडेस्क की व्यवस्था, उचित संकेत की व्यवस्था ,शौचालय की व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदेय स्थलो पर जो सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं की सुविधा अभी तक उपलब्ध न हो या क्रियाशील न हो तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। इसकी सूचना एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा जलालपुर विधानसभा के सभी बूथों का ग्राम पंचायत अधिकारी /ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा किए गए कार्यों के फोटो का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान कुछ ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा किया गया कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया ,उन ग्राम पंचायत अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का निर्देश डीपीआरओ को दिया गया।जिन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फोटो का अवलोकन नहीं कराया गया। उन्हें पुनः फोटो प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी विरेंद्र सिंह,उप जिलाधिकारी जलालपुर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, डी.पी.आर.ओ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।