अधिक से अधिक मतदान करने का निर्देश : डीएम 

ग्राम वासियों को जागरूक करते जिलाधिकारी

 जनपद में चलाया गया स्वीप हमा अभियान

भास्कर ब्यूरो
अंबेडकरनगर। स्वीप 902 महाअभियान चलाकर जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत 03 मार्च2022 को होने वाले निर्वाचन के मतदाताओ को जन जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता रैलियो का आयोजन किया गया ततपश्चात ग्राम पंचायतों में लोगों को शपथ दिलाया गया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायक, सचिव ग्राम पंचायत, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक एवं ग्राम सभा के मतदाताओं द्वारा शपथ ग्रहण किया गया तथा सामुदायिक भवन/ग्राम सचिवालयों पर मतदाता हस्ताक्षर/नमूना अभियान चलाकार कराया गया तथा लोगों को आगामी 03 मार्च 2022 को होने वाले लोकतन्त्र के महापर्व में अपना अमूल्य मत देकर लोकतन्त्र को मजबूत बनायें। तथा ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थलों प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यलायों एवं सामुदायिक भवनों ग्राम सचिवालयों पर पोस्टर, स्लोगन एवं बैनर इत्यादि को चस्पा कर जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुर्की महमूदपुर में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा प्रतिभाग कर प्रेरित किया गया इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में स्वीप 902 महाअभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियो द्वारा स्वीप 902 महाअभियान में प्रतिभाग कर सुचारू से अनुश्रवण किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट