क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को भी दिए गए निर्देश

सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त की कार्रवाई

फ्लैग मार्च करते पुलिस अधिकारी व अर्धसैनिक बल

अयोध्या । विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस की ओर से सुरक्षा की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त की कार्रवाई भी हो रही है।

एसएसपी शैलेश पाण्डेय रविवार को स्वयं ही सिटी सर्किल में हुई पैदल गश्त में शामिल हुए। पैदल गश्त में सीआईएफएस, अर्द्ध सैनिक बल सहित स्थानीय पुलिस अमला शामिल रहा। पैदल गश्त सिविल लाइंस, रिकाबगंज, कसाबबाड़ा सहित कई प्रमुख व संवेदनशील स्थानों पर हुई। इस दौरान एसएसपी पाण्डेय ने कुछ स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों से बात भी की। पुलिस कार्यालय ने बताया कि एसएसपी पाण्डेय की ओर से सभी थाना व चौकी क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त के निर्देश दिए गए हैं। जिससे आम लोगों को भयमुक्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराना पुलिस की प्राथमिकताओं में हैं। निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण व पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को बूथों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है। सिटी सर्किल में आयोजित हुई पैदल गश्त में सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी पलाश बंसल सहित कई उपनिरीक्षक शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें