स्वयंसेवकों को बताया परिश्रम व सेवा का महत्व
भास्कर समाचार सेवा
पिरान कलियर। राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा में पांचवे दिन सात दिवसीय विशेष शिविर के बौद्धिक सत्र का उद्घाटन मेहवड खुर्द सहकारी समिति चेयरमैन अनिल पाल ने दीपक प्रज्वलित कर किया। इस दौरान सहकारी समिति अध्यक्ष अनिल पाल ने कहा कि साफ सफाई, पर्यावरण आदि में स्वयंसेवक मदद करने का कार्य करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और सतत परिश्रम करने की प्रेरणा दी।
कोषाध्यक्ष विनोद पाल ने बताया कि कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जनजागरूकता रैली निकालकर गांव में लोगों को बेटियों के प्रति सुरक्षा पैदा कर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने मनीष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद कर स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया।