
छावनी /बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत छावनी पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि में हाइवे मार्ग पर खडे माल वाहक वाहनो से मालो की चोरी करने वाले अन्तराष्ट्रीय चोरी के गिरोह के 01 शातिर अपराधी को फार्चून सरसो का तेल 09 गत्ता व 20 गत्ता चंदन तेल तथा एक वाहन अर्टिगा के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है।
थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया की राहुल गुप्ता पुत्र बेचू गुप्ता निवासी कस्बा मेहदावल थाना मेहदावल जनपद सन्तकबीर नगर को चोरी किए गए माल एवं गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चोरी के मामले मे बांछित कुन्दन गुप्ता पुत्र गंगा प्रसाद निवासी मुजुरी थाना पनीयरा जनपद महराजगंज,बृजेश निषाद पुत्र तूफानी निषाद निवासी लहंगबारी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुरकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय के अलावा प्रभारी एस ओ जी उमेश चन्द्र वर्माउ0नि0 दुर्गविजय सिह , ऋषिकेश मणि त्रिपाठी , विजय प्रकाश दीक्षित , दिलीप कुमार ,का0 विजय यादव , अजय कुमार यादव ,अभिषेक तिवारी मौजूद रहे।