
भास्कर समाचार सेवा
टुंडला। गुरुवार को ग्राम मोहम्मदाबाद में कई दिनों से बीमार गाय एक खेत में पड़ी हुई थी
मिली जानकारी अनुसार अंतर्राष्ट्रीय गौ माता सेवा महासंघ की टीम उसका इलाज एवं चारे की व्यवस्था करा रही थी परंतु गौ माता जी की सेहत में सुधार नहीं हो रहा था राष्ट्रीय संगठन महामंत्री लोकेंद्र सिंह पौनियां ने उप चिकित्सा अधिकारी पशु डॉ आर के शर्मा से बात करके गाय को गौशाला भिजवा दिया जिससे कि गौ माता का ठीक प्रकार से इलाज हो जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ की टीम ने जेसीबी की व्यवस्था कराके गौ माता को टूंडला गौशाला मैं भिजवाया दिया इसमें विशेष सहयोग नगर पालिका टूंडला एवं डॉ आर के शर्मा का रहा। इस मौक़े पर रामतीर्थ सिंह चक, मुकेश धामा, भवानी सिंह, डॉ गौतम सिंह, उदय प्रताप वर्मा, प्रदीप पाठक, अंबिका प्रसाद, रामपाल चौधरी, मुकेश उपाध्याय, कुलदीप पोनिया, शरद पोनिया, राजा जैन, अंकित श्रोतिया सभी लोग मौजूद रहे!