फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के पालीवाल महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना सेल के संयुक्त तत्वाधान में दैनिक जीवन में योग का महत्व नामक विषय पर वेवीनार आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक डॉ एके श्रुति तथा अंतरराष्ट्रीय वक्ता माधव कुमार तूरूमेला, राज बोध फाउंडेशन लंदन से होंगे। वेबीनार के संयोजक डॉ रामवीर सिंह चौहान, आयोजन सचिव डॉ एमपी सिंह तथा सह सचिव डा. टीएच नकवी जबकि पेट्रोन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता रहेंगे। डॉ सिंह ने बताया कि पहले भी महाविद्यालय द्वारा योग पर आधारित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा चुका है। वेबीनार का उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होगा। जिसमें जनमानस को अघोषित कोरोना के प्रति शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु जागरूक किया जाएगा।
खबरें और भी हैं...
ज्वैलरी शॉप से 10 लाख के गहने चोरी : टूटे मिलें ताले
उत्तरप्रदेश, फतेहपुर
महाकुंभ के लिए मीरजापुर से चलेंगी 37 बसें
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश