
- इंटरनेशनल वुमन्स डे 8 मार्च को पूरी दुनिया में मनाया जाता है.
- बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो बेस्ट एक्ट्रेसेस कहलाने की हकदार हैं.
- उन्हें फिल्मों को हिट कराने के लिए किसी भी बड़े हीरो की जरूरत नहीं होती है.
हिंदी सिनेमा में कई एक्ट्रेसेस आईं और गईं लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जिनकी छाप हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में बन जाती है. उनका एक्टिंग स्किल इतना अच्छा होता है कि उन्हें फिल्में हिट कराने के लिए किसी हीरो की जरूत नहीं होती है. 8 मार्च को International Women’s Day के मौके पर हम आपको 5 ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्हें हीरो मिले तो ठीक नहीं तो खुद के दम पर फिल्में हिट कराने का हुनर रहता है.
ये हैं बॉलीवुड की 5 बेस्ट एक्ट्रेसेस
1. आलिया भट्ट
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने दम पर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की जो अभी सिनेमाघरों में चल रही है. फिल्म में आलिया लीड एक्ट्रेस हैं और उनके काम को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. वहीं आलिया ने लीड रोल के तौर पर राजी, डियर जिंदगी और हाईवे जैसी फिल्में की हैं और ये सभी हिट रहीं.
2. कंगना रनौत
क्वीन, थलाइवी, मणिकर्णिका, धाकड़, तनु वेड्स मनु, पंगा जैसी फिल्मों से कंगना रनौत ने साबित किया है कि वे अपने में दबंग एक्ट्रेस हैं. उनकी आने वाली फिल्म तेजस, धाकर और सीता है जिसमें वे एकलौती लीड रोल में होंगी.
3. प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ऐसे ही नहीं इंटरनेशनल स्टार बनी कुछ तो खास बात है उनके अंदर. साल 2014 में आई फिल्म मैरी कॉम से उन्होंने साबित कर दिया कि फिल्मों को हिट कराने के लिए उन्हें किसी बड़े एक्टर का नाम नहीं चाहिए.
4. दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण का अभिनय बेमिसाल है और इस बात का पता आपको उनकी फिल्मों से लग गया होगा. तापसी ने साल 2019 में फिल्म छपाक करके ये साबित कर दिया था कि उन्हें किसी बड़े एक्टर की जरूरत नहीं है. दीपिका में वो सारे गुण हैं जो उनकी फिल्म हिट कराने के लिए काफी है.
5. तापसी पन्नू
तापसी ने बॉलीवुड को बदला, पिंक, थप्पड़, नाम शबाना, सांड़ की आंख, मुल्क जैसी फिल्में दी हैं, हालांकि इनमें से कुछ फिल्मों में कुछ बड़े एक्टर्स थे लेकिन लीड रोल में तापसी ने ही काम किया. तापसी पन्नू ऐसी फिल्में बहुत करती हैं और उनकी आने वाली फिल्म शाबाश मिट्ठू है जो वुमन क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है.