यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 81 वाहनो के किए चालान

भास्कर समाचार सेवा

रोहतक– ज़िला पुलिस द्वारा त्यौहार के सीज़न को मध्यनजर रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे है। इसके लिए रोहतक पुलिस द्वारा उप पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविन्द्र सिंह के नेतृत्व मे यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जा रहे है। रोहतक की सड़क पर बिना नम्बर प्लेट के दौड़ रहे सात वाहनो का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए जाएगे। इसके अलावा दोपहिया वाहन पर सवार युवकों के बिना हेलमेट के 6, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करने वाले 4, बुलेट पटाखा या नियमों के विरुद अवहेलना करने वाले 3 मोटरसाइकिल/बुलेट चालको के चालान काटे गए है। नोजौन पार्किंग मे खडा करने या सडक पर ग़लत पार्किंग करने वाले 55 वाहनो के चालान किए गए है। इसके अतिरिक्त मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमो की अवहेलना करने वाले 06 वाहनो का चालान किए गए है।
रोहतक पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करे। रोहतक पुलिस द्वारा रोहतक शहर मे बिना नम्बर प्लेट या बिना हाई सिक्योरिटी के नंबर प्लेट वाहन, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, ग़लत पार्किंग मे वाहन मिले तो यातायात पुलिस द्वारा उनका चालान किया जाएगा। बुलेट बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कर पटाखा की ध्वनि उत्पन करने वाले चालको पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।आमजन सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करे। रोहतक पुलिस का सहयोग करे।