
बहराइच। बौंडी क्षेत्र में थानाध्यक्ष द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है वाहन चेकिंग की आड़ में बिना मास्क के वाहन चलाने वालों का चालान किया जा रहा है जबकि थानाध्यक्ष बौंडी सुभाष चंद्र सिंह स्वयं मास्क लगाना उचित नहीं समझते तथा ग्रामीणों से मास्क लगाने के बावजूद भी मास्क का समन शुल्क वसूला जा रहा है जबकि नाक मुंह पर गमछा बांधकर चलना कोविड-19 का पालन नहीं माना जा रहा है यह कोई शासन व प्रशासन की गाइड लाइन नहीं है बल्कि थाना अध्यक्ष बौंडी की गाइड लाइन है थाना अध्यक्ष गमछे को मास्क नहीं मानते हैं
मंगलवार को सेमगढ़ा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान इसी थाना क्षेत्र के रानी बाग निवासी चंद्रसेन सिंह को बाइक सहित रोका गया और मास्क ना लगाने की कारण उनसे ₹100 का समन शुल्क वसूला गया जबकि चित्र में थाना अध्यक्ष के सामने गमछा लपेटे हुए खड़े दिखाई देते हैं थाना अध्यक्ष के बगल में बैठे यस आई ने अपने मुंह को ढक रखा है
जबकि बगल में बैठे थाना अध्यक्ष ने स्वयं मास्क नहीं लगाया है तथा उनके पीछे बैठे कुछ ग्रामीणों ने भी मास्क नहीं लगाया है जिम्मेदार ने स्वयं तो मास्क लगा या नहीं जबकि चालान मास्क में काटा जा रहा है
बौंडी पुलिस के अनुसार 13 व्यक्तियों से मास्क में 13 सौ रुपया शमन शुल्क वसूला गया











