
IPL: आज ही के दिन मुंबई इंडियंस ने एक रन से मैच अपने नाम करके जीता था तीसरा आईपीएल खिताब- रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के रोमांचक गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग 2017 के फाइनल में स्टीव स्मिथ की राइजिंग पुणे सुपरजायंट पर एक रन से शानदार जीत दर्ज की और ठीक 4 साल पहले अपना तीसरा खिताब हासिल किया.
#OnThisDay in 2017 ➡️ 🏆🏆🏆
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 21, 2021
A recollection of the events that transpired into a thrilling one-run victory in the IPL 2017 final 🤩👌#OneFamily #MumbaiIndians pic.twitter.com/D9t4ZfeX2K













