
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवा आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया हैं. जबकि दिल्ली अपने पहले खिताब चूक गयी. टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजों द्वारा कई यादगार प्रदर्शन देखने को मिले हालाँकि सबसे अधिक रन बनाते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल ने ऑरेंज कैप जीती.
आज इस लेख में हम आईपीएल 2020 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.
1) केएल राहुल- 670 रन

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. राहुल ने सीजन में खेले 14 मैचों में 55.83 की औसत और 129.34 की स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए, जिसके एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.
2) शिखर धवन- 618 रन

दिल्ली कैपिटल्स के खब्बू सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, धवन ने सीजन में खेले 17 मैचों में 44.14 की औसत और 144.73 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए है. खब्बू बल्लेबाज ने सीजन में 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगायें.
3) डेविड वॉर्नर- 548 रन

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने सीजन में खेले 16 मैचों में 39.14 की औसत और 134.64 की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनायें, जिसमे 4 अर्धशतक भी शामिल थे
4) श्रेयस अय्यर- 519 रन

दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. फाइनल में नाबाद 65 रनों की पारी खेलने वाले अय्यर ने सीजन में खेले 17 मैचों में 34.60 की औसत और 123.27 की स्ट्राइक रेट से 519 रन बनायें. जिसमे 3 अर्धशतक शामिल थे.
5) ईशान किशन- 516 रन

आईपीएल 2020 चैंपियन मुंबई इंडियंस के ईशान किशन इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. किशन ने सीजन में 14 मैचों की 13 पारियों में 57.33 की औसत और 145.76 की स्ट्राइक रेट से 516 रन बनायें हैं, जिसमे 4 अर्धशतक शामिल हैं.













