
IPL 2021-डेविड हसी को भरोसा, शुभमन गिल होंगे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Team) के लिए पारी की शुरुआत करने वाले भारतीय प्लेयर शुभमन गिल के बल्ले से इस सीजन में अभी तक कोई प्रभावी पारी नहीं आई है. कल राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध शुभमन गिल ने एक बार फिर निराश किया, वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब तक खेले गए 5 मैचों में शुभमन गिल मात्र 80 रन ही बना सके हैं, जिसके बाद वह टीम के प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं. हालांकि टीम के मेंटोर डेविड हसी ने उनका बचाव करते हुए उन्हें स्टार बल्लेबाज बताया है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर डेविड हसी ने शुभमन गिल को लेकर क्या कहा.
शुभमन गिल है क्लास प्लेयर – डेविड हसी
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेविड हसी ने कहा, वो (शुभमन गिल) स्टार खिलाड़ी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तूफानी पारी खेली थी, वह जिस तरह वह अपने खेल पर कार्य करते हैं, नेट पर मेहनत करते हैं, वह बहुत खास प्लेयर है. मैं कह सकता हूं कि, खिलाड़ी अपनी फॉर्म में हो सकता है या आउट ऑफ फॉर्म हो सकता है, लेकिन क्लास हमेशा प्लेयर के साथ रहती है. वह क्लास प्लेयर है और टेलेंटेड प्लेयर भी. आप मेरे शब्दों को लिख सकते हो, मुझे लगता है कि शुभमन गिल टूर्नामेंट के अंत तक सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर्स में शामिल होगा.


शुभमन गिल की खराब शुरुआत
आईपीएल 2021 की शुरुआत शुभमन गिल और ना ही उनकी टीम केकेआर के लिहाज से अच्छी हुई है. केकेआर टीम अंक तालिका में सबसे अंतिम स्थान पर है. 5 मैचों में टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं शुभमन गिल भी लगातार पांच पारियों में फ्लॉप रहे हैं. शुभमन गिल 5 पारियों में मात्र 80 रन बना सके हैं. केकेआर टीम का अगला मुकाबला कल पंजाब किंग्स के साथ है, जिसमे जीतकर टीम अपनी लय वापस लाना चाहेगी.













